फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में हासिल की नौकरी, अब जांच के लिए देवबंद पहुंची गुजरात पुलिस।

देवबंद: गुजरात पुलिस सोमवार को फर्जी मार्कशीट मामले में एक व्यक्ति को लेकर नगर के एचएवी इंटर कालेज पहुंची। जहां उन्होंने कालेज का रिकार्ड खंगाला। लेकिन जांच में उक्त व्यक्ति कालेज का छात्र नहीं पाया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपित को साथ लेकर वापस चली गई।
पुलिस उसे नगर के एचएवी इंटर कॉलेज में लेकर गई और यहां उससे संबं‍धित रिकॉर्ड खंगाला, लेकिन इस नाम का कोई भी छात्र कॉलेज रिकॉर्ड में नहीं मिला। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति को शिकायत के आधार पर गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। जिसके पास से वर्ष 2013 की हाईस्कूल की मार्कशीट बरामद हुई, जो देवबंद के एचएवी इंटर कॉलेज की थी। 
कालेज के वरिष्ठ लिपिक अमरीश त्यागी ने बताया कि गुजरात पुलिस सोमवार दोपहर प्रकाश निवासी रायगढ़ी राजस्थान को साथ लेकर कालेज आई थी। पुलिस का दावा था कि उक्त व्यक्ति गुजरात के राजकोट में डाक विभाग में नौकरी करता था। शिकायत के आधार पर जांच में उसके पास से हाईस्कूल कि फर्जी मार्कशीट बरामद हुई। जो देवबंद के एचएवी इंटर कालेज के नाम से थी। यहां आकर जांच कि गई तो जानकारी मिली की इस नाम को कोई छात्र कालेज में कभी पढ़ा ही नहीं। वहीं, गुजरात पुलिस के एक सिपाही ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने पूछताछ में बताया था कि उसने यह मार्कशीट गुजरात में ही किसी व्यक्ति से बनवाई थी। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि गुजरात पुलिस देवबंद आई है, इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश