देवबंद-रुडकी लाइन से बंद हुआ सना कॉलोनी का रास्ता, कॉलोनीवासियों ने रेलवे के खिलाफ किया प्रदर्शन, रास्ता खुलवाने को अधिकारियों को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: मोहल्ला खानकाह के सना कॉलोनीवासियों के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से उनकी कॉलोनी के रास्तें को रेलवे द्वारा बंद किए जाने पर रोष प्रकट किया। पीडितों ने बताया कि बीते वर्ष भी रेलवे द्वारा रास्ता बंद कर दिए जाने पर एसडीएम ने उन्हें विश्वास में लेकर रास्ता दिलाए जाने का आश्वासन दिया था।
देवबंद-रुडकी रेलवे लाईन बनने से मोहल्ला खानकाह की सना बस्ती का रास्ता बंद हो गया है। हालांकि बस्ती के लोग नगरपालिका को गृहकर और जलकर भी अदा कर रहे हैं। लेकिन बस्ती में आने वाले एक मात्र रास्तें के सामने रेलवे लाइन आ जाने अब कॉलोनी का रास्ता बंद हो गया है। रास्ता बंद होने से आक्रोषित महिलाओं और पुरुषो ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उन्हें रेलवे से रास्ता दिलाए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारयिों का नेतृत्व कर रहे नूरहसन ने बताया कि रेलवे के सेंट्रल अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त रास्तें का समस्त पैसा प्रदेश सरकार को दे दिया गया है। क्योंकि उन्होंने उक्त जमीन प्रदेश सरकार से खरीदी है। बताया कि बीते वर्ष भी रास्ता बंद किए जाने पर तत्कालीन एसडीएम से वार्ता की गई थी जिन्होंने उन्हें रास्ता दिए जाने को आश्वस्त किया था। लेकिन पुन: रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे कालोनीवासियों को अपने घरों में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कॉलोनी वासी नूर हसन, मोहम्मद अबरार, नसीम, इसरार, नूर मोहम्मद, नौशाद, रिहाना, नबी हसन, ताहिर, शौकीन, वसीम, दिलशाद, आफताब, अंजुम आदि ने इस संबंध में कमिश्नर और डीएम सहारनपुर को भी ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश