शोएब सिद्दीकी के उत्तर प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन होने पर शेख़ समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिठाई खिलाकर जताई खुशी।

बेहट: (सहारनपुर) युवा क्रिकेटर शोएब सिद्दीकी का उत्तर प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन होने से शेख़ समाज में खुशी की लहर है। शेख़ समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शोएब सिद्दीकी को यूपी की सीनियर टीम का हिस्सा बनाए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया गया और साथ ही इस युवा क्रिकेटर के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं की गई।
दरअसल, शोएब सिद्दीकी पुत्र राशिद सिद्दीकी निवासी गांव हरोड़ा अंडर 19, अंडर 23, अंडर 25 और यूपी टी 20 में मेरठ टीम का हिस्सा रह चुके है और टी 20 में तीन शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। शोएब का बेहट में नानका है यानि वे बेहट के धेवते है। जैसे ही शोएब के यूपी की सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल किए जाने की खबर लगी तो शेख़ समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शेख़ समाज सेवा समिति की आकस्मिक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख गुलफाम के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में बोलते हुए कामरेड शौकत अली व शेख़ परवेज़ आलम पत्रकार ने कहा कि शोएब सिद्दीकी ने समाज का नाम रोशन किया है। हमे अपने बच्चो को हायर व मॉडर्न एजुकेशन दिलाने के साथ ही उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करना चाहिए। कहा कि हमे शोएब सिद्दीकी से प्रेरणा लेकर समाज, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। शेख़ दिलदार अहमद व हाजी शेख़ शाहजेब ने कहा कि जिस तरह से शोएब सिद्दीकी मेहनत कर रहे है उम्मीद है वे जल्दी ही आइपीएल की टीम और इंडिया की टीम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम में शोएब का यूपी की टीम में चयन होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया गया। इस दौरान आसिफ़ शेख, साजिद शेख, शेख अकलीम, हाजी शेख शाहजेब, शावेज़ शेख़, शेख़ नादिर मामा, दानिश शेख़, मुकर्रम शेख़, आदिल शेख़ , मौ. शारिक भैया, सोनू शेख, तालिब शेख, अकरम ,जुबेर अहमद, अच्छन शेख, रहमान गुलबहार कुरैशी, जुनेद, अर्शलान, शादान साबरी, सैफ, समद, आरिश शेख़, उमर साबरी, अजमत साबरी, फरहान आलम, शेख़ सत्तार पत्रकार, शेख़ शाहनवाज सिद्दीकी, वक्कार शेख, दिलशाद अहमद, कादिर शेख, बिलाल अहमद, सूफियान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश