मुझे इस बुलंदी तक पहुंचाने में आप सबका बड़ा योगदान, मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में पहुंचे सोनू सूद ने मीडिया को देखकर कही यह बात।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) कोरोना संकट के दौर में गरीब लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद मीडिया को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि मुझे इस बुलंदी तक इस कामयाबी तक पहुंचाने में आप सब भाइयों का बड़ा योगदान है मैं आपकी दिल से सराहना करता हूं।

मुंबई के होटल ताज में एक अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अभिनेता सोनू सूद जब मीडिया से रूबरू हुए तो कई मीडिया वालों ने सोनू सूद को देखकर कहा कि आप तो हकीकत में हीरो हैं सोनू सूद साहब आपने हमेशा अच्छे काम किए हैं तो इस पर सोनू सूद ने उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज जिस बुलंदी पर कामयाबी की मैं हूं उसमें आप सब (मीडिया)का बहुत बड़ा योगदान है जिसे मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।

काबिले गौर हो कि जिस समय कोरोना संकट का दौर चल रहा था उस समय सोनू सूद ने देश में बहुत गरीब लोगों की मदद की थी. सोनू सूद बॉलीवुड में अच्छे एक्टर के साथ-साथ अच्छे इंसान के तौर पर भी जाने जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश