देवबंद पहुंची "विकसित भारत संकल्प यात्रा" डीएम ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड भी बांटे।

देवबंद: विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को देवबंद स्थित गांव कुरडी में पहुंची। इस दौरान नोडल अधिकारी अभिषेक भगोटिया और डीएम डा. दिनेश चंद्र ने ग्रामीणो को प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही 17 शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए दो लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकानो की चाबी भी सौंपी।

गांव कुरडी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित भारत विकास संक्लप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अतिथियों को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का प्रतीक चिन्ह और पटका पहना स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अभिषेक भगोटिया विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए किसानों से फसल अवशेष न जलाने और डिकंपोजर का प्रयोग करने का संक्लप दिलाया। 
कार्यक्रम के दौरान डीएम डा. दिनेश चंद्र और संयुक्त ग्राम्य विकास भारत सरकार अभिषेक भगोटिया ने मल्चर मशीन का डैमोस्ट्रेशन किया। कार्यक्रम में अभिषेक भगोटिया ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड दिए। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण काल में उज्जवला योजना चलाकर माताओं एवं बहनों को धुएं से निजात दिलाने का काम किया। 
बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में सहारनपुर जनपद शीर्ष स्थान पर है। केसीसी के माध्यम से किसानों को विभिन्न गतिविधियों को उन्नत बनाने में सहायता मिली है। नैनो यूरिया खाद के प्रयोग से फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है। उन्होंने किसानों से फसलों में नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने तथा नैपियर घास की अधिक बुवाई करने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, बैंकिंग, पशुपालन, सहकारिता व शिक्षा आदि विभागों के स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान सीडीओ सुमित राजेश महाजन, एडीएमई डा. अर्चना द्विेदी, सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, एसडीएम अंकुर वर्मा, उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार व ब्लाक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, बीडीओ आजम अली और एडीओ पंचायत अनिल कुमार एवं सीएचसी प्रभारी डा. अजय त्यागी सहित आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश