देवबंद: रुड़की-मंगलौर मार्ग पर तेज गति बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर के अंतर्गत पड़ने वाले लकड़चंदा गांव निवासी लोकेश की पत्नी मेमता (35) सोमवार को अपने भाई के साथ बाइक पर उत्तराखंड में स्थित रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। देर शाम वह वापस लौट रहे थे। जब वह मंगलौर मार्ग पर स्थित चांद कॉलोनी के समीप पहुंचे तो अचानक मेमता बाइक से गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments