देवबंद: प्रयागराज में होने वाली प्रदेशीय स्तर किक्रेट प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन हुआ है जो कि आगामी माह में दिनांक 03 से 09 दिसम्बर 2023 तक प्रयागराज में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी।
इन खिलाड़ियों का चयन पहले तहसील स्तर पर फिर उसके बाद मण्डल स्तर पर होता है जहाँ से एक टीम प्रदेशीय स्तर के लिये अनुभवी चयनकर्ता द्वारा बनाई जाती है। जिसमें द दून वैली पब्लिक स्कूल से बलराम राणा का चयन अण्डर-19 तथा अभिनव शर्मा एवं आराध्या त्यागी का चयन अण्डर-17 की टीम में हुआ। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर प्रदेशीय स्तर पर से खिलाड़ियो का चयन उत्तर प्रदेश की टीम के लिये होगा जो झारखंड एवं गुजराज मे आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे । चयन होने पर खिलाड़ियो मे खुशी की लहर है।
स्कूल के चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने चयनित छात्रों तथा उनके परिवार के साथ-साथ स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक मि. जावेद चौधरी, मिस. बबली भारद्वाज, मि. अनिल मुकुंद व मि. तनवीर को बधाई देते हुये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार व जनपद का नाम भी रोशन करेंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments