आर्टिस्ट की जिंदगी बहुत संघर्ष भरी होती है वह अपना घर चला ले यही बड़ी बात है, बिंदु दारा सिंह ने मीडिया से की बातचीत।

मुंबई:(शिब्ली रामपुरी) मशहूर एक्टर बिंदु दारा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आर्टिस्ट लोगों के सामने जो कठिनाइयां आती हैं उस पर खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि आर्टिस्ट होना बहुत बड़ी बात होती है हम लोग तो एक्टर हैं लेकिन आर्ट बनाने वाले लोगों की बड़ी अहमियत होती है।
मीडिया से बात करते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा कि आर्टिस्ट की जिंदगी बहुत कठिन है यदि वह अपना घर इस काम से चला ले तो यह बहुत बड़ी बात है वरना आर्टिस्ट लोगों को बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है तब जाकर के वह इसमें कामयाब होते हैं।
उन्होंने कहा कि दि हाट ऑफ आर्ट प्रदर्शनी में बहुत सारे ऐसे आर्टिस्ट की पेंटिंग्स देखने को मिली है जो कि काफी वक्त से मेहनत कर रहे हैं इसमें छोटे-छोटे बच्चों की पेंटिंग भी शामिल है जो शानदार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि ऐसे लोगों के टैलेंट को हम और ज्यादा आगे बढ़ाएं ताकि उनको उनकी सही जगह मिल सके जिसके वह हकदार हैं. प्रेस वार्ता के दौरान इस कला से जुड़े काफी लोगों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments

देश