पेंटिंग्स बनाती हैं मगर उसमें चेहरा नहीं बनाती हैं इस्मत अंसारी, ऐसा करने के पीछे बताती हैं बहुत बड़ी वजह।

मुंबई:(शिब्ली रामपुरी) इस्मत अंसारी कमाल की आर्टिस्ट हैं वह एक से बढ़कर एक पेंटिंग तो बनाती हैं लेकिन चेहरा नहीं बनाती हैं और इसके पीछे उनका कहना यह है कि चेहरा कुदरत ने खुद बनाया है और इंसान को किसी का चेहरा नहीं बनाना चाहिए।
मुंबई के गोरेगांव में तीन दिवसीय दि हाट ऑफ़ आर्ट प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंची बांद्रा की रहने वाली इस्मत अंसारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनका बचपन से पेंटिंग बनाने का शौक था और अब वह पेंटिंग बनाती है।
उन्होंने बताया कि वह सभी तरह की पेंटिंग बना लेती हैं लेकिन चेहरा नहीं बनाती हैं क्योंकि इंसान का चेहरा कुदरत ने खुद बनाया है और वह इसलिए चेहरा कभी भी अपनी किसी भी पेंटिंग में नहीं बनाती हैं।

प्रदर्शनी में उनकी पेंटिंग को देखने वालों की काफी भीड़ रही और लोगों ने उनकी कला को सराहा. इस्मत अंसारी नक़ाब में रहती हैं और टैलेंट को सामने लाने में वह नकाब को किसी तरह भी रुकावट नहीं मानती हैं बल्कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह नकाब में रहकर भी ये काम करती हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश