बेनिसन स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस, बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग।

देवबंद: इंद्रपुर रोड पर स्थित बेनिसन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।

इस दौरान 100 मी. बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हर्डल रेस व रिले रेस और व अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में यासिरअरफात, उजैफ, जाहनवी, शगुन, अवनी, सलोनी व सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि देवबंद नगरपालिका के चेयरमैन विपिन गर्ग व अन्य अतिथि सुलेमान फारूकी, वैभव, अंकित व गुलाम साबिर अली ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
इस दौरान विद्यार्थियो को पुरुस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता और उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश