बूंदा-बांदी के बीच धनतेरस पर बाजारों में उमडी भीड़, जमकर की खरीदारी।

देवबंद: दीपावली से पूर्व धनतेरस पर शुक्रवार को हल्की-हल्की बारिश के बीच भी बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। सर्राफा बाजार से लेकर मीना बाजार और रेलवे रोड सहित अन्य बाजार बिक्री को लगी रंग बिरंगी लाइटो, मिट्टी के दियों सहित अन्य सजावटी सामान की बिक्री को जगह-जगह दुकानें लगाई गई। बाजारों में आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात किया गया।
बाजारों में दीपावली पर्व पर रौनक देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दिन भर बारिश का मौसम बना रहने के बीच भी लोग बाजारों में खरीदारी करने को पहुंचते रहे। सर्राफा व्यापारी विजेंद्र वर्मा और दीपक वर्मा ने बताया कि लोग खरीदारी करने आने लगे हैं। वहीं सर्राफा बाजार से आगे मेन बाजार, अनाज मंडी एवं हनुमान चौक में बर्तनों की दुकानों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी। इतना ही नगर के मुख्य बाजारों में गिफ्ट आइटम की दुकानें भी खासी सजी हैं और लोग एक दूसरें को उपहार देने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट आईटम की खरीदारी कर रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश