एडीजी व एसएसपी ने किया देवबंद कोतवाली का निरीक्षण, लोगों की समस्याएं भी सुनी, कहा खेड़ा मुगल पुलिस चौकी बनेगा अलग थाना।

देवबंद: एडीजी जोन राजीव सभरवाल एवं एसएसपी विपिन ताडा ने शनिवार को देवबंद थाने में आयोजित हुए समाधान दिवस में पहुंच लोगों की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत अधिकारियों ने कोतवाली का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने की हिदायत दी।

समाधान दिवस में कुल तीन लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके उपरांत एडीजी जोन राजीव सभरवाल और पुलिस कप्तान डा. विपिन ताडा ने थाने का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए माल गोदाम और रिकॉर्ड रजिस्टर आदि चेक किए। निरीक्षण के दौरान जो कमी पाई गई उन्हें तुरंत दूर करने की हिदायत दी गई। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देवबंद क्षेत्र अधिक बड़ा होने के कारण इसे दो थानों में बांट देने पर विचार किया जा रहा है। बताया कि खेड़ा मुगल को नया थाना बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण तेजी के साथ किया जा सके। 
बता दें कि देवबंद के लिए खेड़ा मुगल थाने का प्रस्ताव बेहद अहम है। देवबंद नगर के अलावा क्षेत्र में 100 से अधिक गांव हैं। नगर से खेड़ा मुगल लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है और यह रिपोर्टिंग चौकी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश