देवबंद: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को श्री रामकृष्ण इंटर कालेज में निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर पेंटिंग एवं रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का जरूरी बताया और मतदान दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने एक जनवरी 2024 को 18 या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वयं अपनी वोट बनवाने, मतदान करने तथा अन्य पात्र लोगों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। अध्यापक अरुणकांति चक्रवर्ती, ममता वर्मा व अनिता बंसल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments