पालिकाध्यक्ष के आवास के बाहर सड़क पर पसरा अंधेरा।

देवबंद: नगर के अतिव्यवस्त रेलवे रोड पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के आवास के बाहर सड़क पर अंधेरा पसरा हुआ है। लेकिन पथप्रकाश विभाग के इंचार्ज को इससे कोई लेना देना ही नहीं है। 
पालिकाध्यक्ष के चहेते पथप्रकाश विभाग के इंचार्ज की लापरवाही के कारण पालिकाध्यक्ष के घर के बाहर सड़क पर अंधेरा पसरा हुआ है। नगर में भायला रोड पर भी यही हाल बना हुआ है। दीवापली पर्व पर भी जहां रेलवे रोड पर रंगबिरंगी लाइटें लगाकर मार्ग को सजाया गया था। वहीं, भायला रोड दीवापली के दिन से लेकर अब तक अंधकारमय बना हुआ है। इसको लेकर लोगों में पालिका के प्रति रोष बना हुआ है।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश