दारुल उलूम में एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न, शूरा के निर्णयों की आमला सदस्यों ने की समीक्षा।

देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में एक दिवसीय मजलिस-ए-आमला (कार्य समिति) की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सदस्यों ने निर्माण, शिक्षा और संस्था के विकास के संबंध में चर्चा की। सदस्यों ने पूर्व में हुई शूरा की बैठक में पारित किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।

दारुल उलूम के मेहमानखाने में आयोजित हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक में पिछले कार्रवाई की समीक्षा की गई। तंजीम-ओ-तरक्की, शिक्षा और अकाउंट समेत विभिन्न विभागाध्यों ने अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिस पर आमला के सदस्यों ने संतुष्टि जताई। बैठक में निर्माण कार्य सहित शिक्षा और छात्रों के रहन सहन को लेकर गत 28 अगस्त को हुई मजलिस-ए-शूरा की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा हुई। आमला सदस्यों ने तालीमी निजाम को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया।

इसमें संस्था के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, मौलाना अरशद मदनी, सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, मौलाना रहमतुल्ला कश्मीरी, मौलाना अनवार बिजनौरी, विधायक मुफ्ती इस्माईल मालेगांव, मौलाना महमूद राजस्थानी आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश