देवबंद: समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही सामाजिक न्याय यात्रा मंगलवार को देवबंद पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना कराए जाने की मांग भाजपा सरकार से की गई।
स्टेट हाईवे स्थित मोहल्ला सैनी सराय में सामाजिक न्याय यात्रा का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यात्रा के संयोजक नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियो की हालत दयनीय हो चुकी है। युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मात्र तीन प्रतिशत लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है जिसका खामियाजा 2024 के आम चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ेगा। उन्होंने जातीय जनगणना आवश्यक बताते हुए कहा कि सपा मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लडग़ी। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अबदुल्ल वाहिद, राव कारी साजिद, रामकिशन सैनी, विनोद तेजियान, असद जमाल फेजी, सलीम अख्तर ने भी अपने विचार रखे और पार्टी के हाथ मजबूत करने का आहवान किया। जसबीर वाल्मीकि, कार्तिकेय राणा, मलिक मोअज्जम, सचिन गुज्जर, फुरकान त्यागी, फिरासत खां, धर्मेंद्र सैनी, राकेश आर्य, नौशाद कुरैशी, रवि सैनी, संजय सैनी, सुदेश पाल एड., आमिल खां आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments