देवबंद: डेयरी संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दूसरे वांछित आरोपी को पुलिस ने अंबहेटा शेखां मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस ने अंबहेटा शेखां मार्ग स्थित नवनिर्मित रेलवे लाइन के समीप से हरियाणा के जिला कैथल स्थित राजौंद महाराणा प्रताप चौक निवासी नब्बी उर्फ नवदीप को गिरफ्तार किया है। एसआई विपिन त्यागी ने बताया कि उक्त आरोपी रेलवे रोड निवासी डेयरी संचालक अवनीश बतरा से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने में शामिल था। जो 11 अक्तूबर से फरार चल रहा था। नब्बी और उसके साथियों ने अवनीश से मांगी गई रंगदारी में से 25 हजार रुपये वसूल भी कर लिए थे। जबकि अन्य रकम के लिए वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। विपिन त्यागी ने बताया कि नब्बी सोमवार को अपनी कार से घटना में शामिल शिमलाना निवासी राजू और अजय उर्फ राकेश से मिलने के लिए आया था। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments