देवबंद में राजस्व विभाग की टीम ने तीन बकायदारों को भेजा जेल।

देवबंद: लाखों रुपयों का बैंक से ऋण लेकर वापस न लौटाने के मामले में दो सगे भाइयों एवं बीवी को भ्रण पोषण न देने वाले ग्रामीण को कोर्ट के अदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

नायब तहसीलदर योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव कासिमपुरा निवासी राजू पुत्र दलबीर ने बैंक से दो लाख 25 हजार रुपये और उसके दूसरे भाई मेमदास ने दो लाख रुपये का ऋण लिया था। लेकिन उक्त दोनों ने ही ऋण वापस नहीं लौटाया। बैंक द्वारा कई बार नोटिस भेंजने के बाद तहसील से आरसी जारी की गई। लेकिन ऋण वसुल नहीं हो पाया। जिसके चलते कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी भाइयों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 
वहीं, मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दीपक पुत्र सकवा को कोर्ट ने बीवी को भ्रमण पोषण के रूप में एक लाख 75 हजार रुपये देने के लिए निर्देशित किया था। कोर्ट का आदेश न माने जाने पर उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश