देवबंद: विभिन्न मांगों को लेकर गन्ना समिति परिसर में चल रहा किसान मजदूर संगठन का धरना छठे दिन अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
पर्ची वितरण में अनियमितता बरतने समेत कई मांगों को लेकर तीन नवंबर से चल रहे धरना प्रदर्शन की कड़ी में बुधवार को किसानों ने पंचायत की। इसमें किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। जिला महासचिव राजकुमार राणा ने कहा कि गन्ना अधिकारियों की लापरवाही के चलते पर्ची वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। इससे गन्ने की फसल समय पर नहीं कट पाएगी। खेत खाली नहीं होने से उनकी गेहूं की फसल बुआई प्रभावित होगी। इस बीच गन्ना समिति के विशेष सचिव प्रेमचंद चौरसिया समेत अन्य गन्ना अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और पर्ची वितरण सुचारू रखने का भरोसा दिलाया। इस संबंध में उन्होंने आठ दिन में मांगें पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान नेताओं ने धरना समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर जिला सचिव गौरव राणा, तहसील महासचिव पवन राणा, मंडल सचिव नरेंद्र सिंह, अजय कुमार, बिल्लू राणा, प्रिंस राणा, विनोद राणा कृष्णलाल, दीपक, विशु, रामस्वरूप सिंह, प्रदीप सिंह, ओम सिंह, कंवरपाल व योगेश आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments