कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात माफिया सरगना नीरज बवाना की देवबंद कोर्ट में पेशी, कचहरी परिसर छावनी में तब्दील।

देवबंद: नगर के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने और गोली मारने के आरोप में देश के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को बुधवार को देवबंद एडीजे कोर्ट में पेश किया गया, दिल्ली की तिहाड़ जेल से नीरज बवाना को देवबंद लाया गया था, इस दौरान पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां तक की अधिवक्ताओं को भी उनके चैंबरों में ही रहने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई।

बताया जाता है कि कुख्यात माफिया सरगना नीरज बवाना द्वारा 2017 में नगर के एक प्रमुख चिकित्सक से रंगदारी को लेकर फोन पर धमकी दी गई थी। बाद में चिकित्सक को गोली भी मारी गयी थी। हालांकि चिकित्सक इस हमले में बच गया था। कुख्यात अपराधी नीरज बवाना का एडीजे कोर्ट में 307 के एक मुकदमे में पेशी पर लाया गया। 

नीरज बवाना को दिल्ली के तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। नीरज बवाना की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी की कचहरी परिसर में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। हालांकि कचहरी को छावनी में तब्दील होता देख लोगों में जिज्ञासा बड़ी तो कचहरी के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़े पुलिस काफिले के साथ नीरज बवाना को देवबंद एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद पुलिस उसे वापस तिहाड़ जेल ले गई।

इस मामले को देख रहे अमित पुंडीर एडवोकेट ने बताया कि 2017 में नगर के प्रमुख चिकित्सक से रंगदारी मांगने और उनको गोली मारने के मामले में देवबंद एडीजे कोर्ट में चल रहे मामले में बुधवार को कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को दिल्ली तिहाड़ जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश