ट्यूबवैल की होज़ में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस बोली नशे की हालत में था युवक, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवबंद: करंजाली गांव में एक युवक का शव ट्यूबवैल की होज़ में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था और दिमागी रुप से कमजोर भी था।

करंजाली गांव निवासी 28 वर्षीय अमन कुमार का शव बृहस्पतिवार को जंगल में ट्यूबवैल की होज़ में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि मृतक अमन नशे का आदी था। नशे के चलते उसे उल्टी हुई और वह हौद में गिरा और उठ नहीं पाया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने उसे हौद में पड़े देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश