सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के निकट स्थित शोरूम का उद्घाटन समाजसेवी फहीम नंबरदार ने किया। इस मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर का कहना था कि इस कंपनी के बाइक और स्कूटर के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए कंपनी ने यहां शोरूम आवंटित किया है । शोरूम के मालिक रय्यान अलीम और इब्राहिम अकील के अनुसार यहां यामाहा कंपनी के सभी प्रकार की मोटर साइकिल तथा स्कूटी की बिक्री आरंभ हो चुकी है। बुकिंग भी शुरू है। पहले दिन ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। शोरूम पर बेहतर सर्विस की भी गारंटी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माविया अली, सोनू दुग्गल, मोहित, उदय सिंह, तेज प्रताप, अलीम नंबरदार, फारूक नंबरदार , साद सिद्दीकी, राहिल खान, डा. अजीमुलहक, अहमद सिद्दीकी, सोबान नंबरदार, इमरानुल हक, अमजद इलाही, सलीम अहमद उस्मानी, काजी फरहान इलाही, मोहम्मद जहीन, फरहानुल हक, फरहत इलाही, डा. अख्तर सईद, शाहबाज अहमद, शोएब उस्मानी, बिलाल, वसीम खान, जफर सिद्दीकी, हसीब गोड, बिट्टू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments