संगीत आज बहुत अच्छा मगर गीतों से बेहतरीन शायरी ग़ायब, भजन सम्राट अनूप जलोटा से बातचीत।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) गजल गायकी में जो स्थान जगजीत सिंह को प्राप्त रहा वहीं भजन गायकी में स्थान अनूप जलोटा का है. अनूप जलोटा को देश में भजन सम्राट के नाम से जाना और पहचाना जाता है मुंबई में उनके आवास पर हमने उनसे बातचीत की जिसमें उन्होंने कई सवालों के बहुत बेबाकी से जवाब दिए।

भजन सम्राट और पदमश्री अवार्ड से सम्मानित अनूप जलोटा ने मौजूदा दौर के संगीत की खूब तारीफ की लेकिन गीतों पर उनको ऐतराज है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देखिए आज संगीत पर बहुत मेहनत की जा रही है संगीत में कोई कमी नहीं है लेकिन कविता की कमी जरूर खलती है।

गीतों में अच्छे अल्फाज नहीं हैं और ऐसा भी नहीं है कि अच्छे लिखने वाले नहीं है जिन लोगों ने कभी एक से बढ़कर एक गीत लिखे थे आज उन्ही गीतकारों से ऐसे ऐसे गीत लिखवाये जाते हैं कि जिनको लिखते समय शायद वह भी अपने आप को असहज महसूस करते हैं।

एक सवाल के जवाब में अनूप जलोटा ने कहा कि देखिए सबको अपना घर चलाना है जो अच्छे राइटर हैं गीतकार हैं वो अगर अच्छा लिखना भी चाहें तो आज के फ़िल्म डाइरेक्टर प्राउडयूसर उनको उनकी मर्ज़ी का लिखने नहीं देते और अपनी मर्ज़ी से वो लिखवाते हैं जो आप सुनते हैं आजकल कि गीत कब आते हैं चले जाते हैं।
अनूप जलोटा ने कहा कि आज भी अच्छे फ़िल्मकार हैं मगर वो काफ़ी कम हैं. जलोटा ने पुराने सुनहरे दौर के गीतों को याद करते हुए उन गीतों की काफ़ी सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में बॉलीवुड की फिल्मों में भी हमें अच्छे शायरी वाले गीत ज़रूर सुनने को मिलेंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश