पालिका की लापरवाही के चलते नाले के खुले मैनहाल में गिरकर बाइक सवार व्यक्ति घायल, खुले मैनहाल के कारण लगातार हो रहे हादसे।

देवबंद: पालिका प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते एचएवी इंटर कॉलेज के सामने नाले के खुले मैनहाल में गिरकर बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। जबकि उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बामुश्किल बाइक और चालक को बाहर निकाला।
पिछले काफी समय एचएवी इंटर कॉलेज के सामने से मोहल्ला मुलतानियान में जा रहे नाले को पालिका ने क्वर्ड किया हुआ है। लेकिन इसमें अधिकांश बड़े बड़े मैनहाल खुले पड़े हैं। जिसमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। बीते दिन भी एक बाइक सवार इसमें गिर गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और तुरंत ही बाहर निकाल लिया। इसमें बाइक सवार घायल हो गया। जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। लोगों ने बाइक को बामुश्किल बाहर निकाला। आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है कि खुले मैनहाल में पहले भी कई बार बाइक सवार और पशु गिर चुके हैं। पालिका से इन्हें बंद करने की मांग भी लगातार की जा रही है। लेकिन उनकी मांग को हर बार अनदेखी किया जा रहा है। जिससे लगातार यहां हादसे हो रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश