नगरपालिका की लापरवाही के चलते पथ प्रकाश व्यवस्था चरमराई, क्षेत्रवासियों की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग।

देवबंद: नगरपालिका की लापरवाही के चलते पठानपुरा भायला रोड पर पथ प्रकाश व्यवस्था चरमराई हुई है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

भायला फाटक से लेकर मदरसा असगरिया और वहां से घास मंडी तक पथ प्रकाश व्यवस्था लचर है। उक्त मार्ग में पथ प्रकाश के लिए लगाए गए पोल पर लगे लैंप के चारों ओर के शीशें टूटे पड़े हैं और उनमें लगे बल्ब फ्यूज है। लगभग आधा किमी. के एरिया में केवल एक सोलर पोल पर लगी लाइटें ही जलती दिखती हैं। अधिकांश मार्ग पर अंधेरा पसरा रहने से रात्रि के समय दुकानदारों और वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर में प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने को पालिका ने कुछ समय पहले लाइटों की खरीद की थी। रेलवे रोड व अन्य स्थानों पर लाइटें लगाई गई जबकि उनके इलाके में पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया। उक्त क्षेत्र के लोगों व दुकानदारों जीशान खान, राहुल, नाजिम, प्रीतम, फिरोज आदि ने पालिका प्रशासन से पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय का कहना है कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित कर व्यवस्था दुरुस्त कराइ जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश