देवबंद: नगर की टीचर कॉलोनी में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। महिला का शव कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को शक है कि महिला ने खुदकुशी की है।
सोमवार को टीचर कॉलोनी निवासी सौरभ की 35 वर्षीय पत्नी मुस्कान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर सूबे सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाते हुए पति सहित ससुरालियों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इस दौरान जानकारी होने पर महिला के मुजफ्फरनगर निवासी परिजन भी देवबंद पहुंच गए थे। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले में पूछताछ चल रही है। मृतका के परिवार वालों ने भी कोई तहरीर नहीं नहीं दी है। मौत के पीछे क्या कारण रहे इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। मोहल्लावासियों ने बताया कि मुस्कान की पांच वर्ष पूर्व सौरभ के साथ शादी हुई थी। उनके तीन वर्ष का एक लड़का और सवा साल की एक लड़की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments