सामाजिक संस्था "नजर फाउंडेशन" द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

देवबंद: सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन के बैनर तले हुए कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बेटियों की शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने का आह्वान किया।
नजर फाउंडेशन की ओर से ईदगाह मार्ग स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज उर्दू दिवस और शिक्षा दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में बेटियां को शिक्षित करना अतिआवश्यक है। शिक्षित होने से बेटियां अपने अधिकारों को जान सकेंगी और परिवार का भी अच्छी तरह पालन पोषण कर सकती हैं। शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. शाकिर अली ने कहा कि शिक्षा हमारे अंदर की बुराइयों को दूर करती है और जिंदगी गुजारने का सलीका सिखाती है। उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रथम शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
संस्था चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि जो समाज शिक्षित होगा वही उन्नति करेगा। हमें चाहिए कि चाहे एक समय का भोजन मिले, लेकिन बच्चों को शिक्षित जरुर करें। ताकि हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सके। जर्रार बेग, अंसार मसूदी, जमाल नासिर उस्मानी, समाजसेवी इरम उस्मानी, शिक्षाविद नौशाद अर्शी, अब्दुलरहमान सैफ आदि ने भी विचार रखे। अध्यक्षता मास्टर शमीम किरतपुरी व संचालन नजम उस्मानी व नबील उस्मानी ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान एक शेरी नशिस्त का आयोजन भी किया गया। 
इस दौरान शायर डॉ. अदनान नोमानी, वली वकास, डॉ. काशिफ अख्तर, सरवर देवबंदी ने अपना कलाम पेश किया। इसमें रजिया नजम, नबील उस्मानी, रुबीना शहजाद, शाहनवाज उस्मानी, शबीना मुमताज, नाजनीन तारिक, साजिदा खातून, हसीन अहमद, नबील मसूदी, इकराम अंसारी, सय्यद नजम, फैजी सिद्दीकी, मो. आसिफ, समीर उस्मानी, अब्दुल्लाह शहजाद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश