ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया किसी भी कार्रवाई से इंकार।

देवबंद: रणखंडी रेलवे फाटक के समीप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार करने पर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया।

मोहल्ला पठानपुरा (खुमरान) निवासी शफीक (65) की रणखंडी रेलवे फाटक के समीप दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली की और से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि मौके पर पहुंचे परिजनों ने लिखित में दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। जिसके चलते शव को उनके सुपूर्द कर दिया। शफीक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश