पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म किया, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में ब्याही एक महिला को उसके पति ने न सिर्फ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बल्कि दस माह के भीतर ही तीन तलाक देकर उससे रिश्ता भी खत्म कर लिया। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

झारखंड के जिला पाकुर के थाना हिरनपुर ग्राम दराजमात निवासी रज्जाक अंसारी की पुत्री रुखसाना ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 8 सितंबर 2023 को मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ही पति और उसके तीन भाई उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार करते और गाली गलौज करते हुए मारपीट करते थे। जब उसने इसका विरोध किया तो बीती 11 जुलाई को उक्त लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। जिसकी जानकारी होने पर पति ने उसे तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश