देवबंद: गड्ढों में तब्दील हो चुके रेलवे स्टेशन मार्ग के दिन बहुरने वाले है। नगरपालिका ने मार्ग निर्माण को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा। इसके निर्माण में करीब 28 लाख रुपये खर्च होंगे।
एतिहासिक महत्ता वाले नगर देवबंद का रेलवे स्टेशन मार्ग लंबे समय से जीर्ण शीर्ण हालत में था। यह मार्ग न केवल रेलवे स्टेशन तक पहुंचता है बल्कि इस रास्ते में सीएचसी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, कई बैंक और कई स्कूल है। मार्ग का निर्माण न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि बरसात के बाद रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए 28 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। रोड का निर्माण होने से लोगों को राहत की मिलेगी। इसके अलावा नीले गेट से लेकर एमबीडी चौराहे तक के मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व ही मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। बताया कि क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए जा रहे है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments