देवबंद: समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष और यूथ ब्रिगेड के देवबंद नगर अध्यक्ष ने सेवा भाव से शिव भक्तों कांवड़ियों को फल वितरण किया।
मंगलवार को देवबंद से मंगलौर रोड पर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व मरहूम चौधरी दिलशाद के पुत्र नगर अध्यक्ष चौधरी दानिश ने हिंदू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश करते हुए सेवा भाव से शिव भक्त कांवड़ियों को फल वितरण किया।
चौधरी दानिश ने कहा इस तरह के कार्य करने से आपसी सौहार्द और भाईचारा जागरूक होता है। इस दौरान नगर अध्यक्ष चौधरी दिलशाद के पुत्र चौधरी दानिश ने नगर सहित मानकी मंदिर दुग्छड़ा चंदपुर आदि स्थानों में शिव भक्तों के शिवर में जाकर फल वितरण किए।
0 Comments