देवबंद क्षेत्र में अलग अलग सडक़ हादसों में युवती समेत छह शिवभक्त भोले घायल, हायर केयर सेंटर।

देवबंद: अलग अलग हादसों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे एक युवती समेत छह शिवभक्त भोले घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से एक कावडिय़े को गंभीर हालत के चलते हायर केयर सेंटर रेफर किया गया है।

मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित मानकी मंदिर के निकट कार की चपेट में आकर जनपद शामली के गांव बडूली गुर्जरपुर निवासी आकाश (21) पुत्र सतीश कुमार, अक्षित (18) पुत्र अनिल कुमार व चिराग (18) पुत्र मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते आकाश को हायर सेंटर तथा अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सोमवार की मध्य रात्रि में देवबंद-नानौता मार्ग पर भायला गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में हरियाणा के पानीपत निवासी सेठपाल (24) पुत्र ईश्वर सिंह घायल घायल हो गए। सोमवार की देर रात देवबंद-मंगलौर मार्ग पर दुगचाड़ी के समीप हुए दूसेर सडक़ हादसे में रीना (19) पुत्री दोभाल सिंह निवासी कमलापुर मध्य प्रदेश गंभीर घायल हो गई। उन्हें भी देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश