देवबंद: शाकुम्भरी आयुर्वेद पेरा मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में मंगलौर रोड पर कावड़ सेवा शिविर लगाया गया, जिसका डॉ.आसु ग़ौर एवं गजराज राणा विजेंद्र गुप्ता नें संयुक्त रूप से कैंप का फीता काटकर उदघाटन किया और कहा कि ये एक समाज सेवा का माध्यम है और ये शिविर लगाकर शिव भगतों की सेवा करना उनके खानपीन की व्यवस्था करना पुण्य का काम है ।
इस अवसर पर डॉ० आसू गौर नें इस शिविर का आयोजन करने वाली पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा ये बेहद सराहनीय कार्य है पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान यशपाल कुमार, अमरीश त्यागी, सुमित कुमार, डॉ० सुरेंद्र, डॉ० सान्नी क्रणवाल, शाहरुख़ अंसारी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments