बन्हेड़ा खास स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किए जाने की मांग, बजरंग दल नेता ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।

देवबंद: बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग पर बन्हेड़ा खास गांव में बनाए गए स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है।

भेजे पत्र में विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद रुडक़ी रेलमार्ग पर संभवत तीन माह के भीतर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। बताया कि पूर्व में बन्हेड़ा खास गांव में बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्थानीय प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था। जिसके बाद रेलवे स्टेशन के आसपास के 10-12 गांवों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर तत्कालीन एसडीएम ने नाम बदले जाने का प्रस्ताव वर्ष 2019 में तैयार करके जिला प्रशासन को भेजा था। जो अभी तक विचाराधीन है। विकास त्यागी ने मांग की कि नए रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पहले बन्हेड़ा खास स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाना चाहिए। विकास त्यागी ने पत्र की प्रतिलिपि डीएम सहारनपुर को भी भेजी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश