देवबंद: अग्रवाल सभा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मंगलौर चौकी स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम में धर्म ध्वज स्थापना राजीव सिंघल ने की जबकि महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित राजेश गुप्ता और माल्र्यापण अधिवक्ता अमित गोयल ने किया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने वैश्य समाज से एकजुटता का आह्वान किया। अधिवक्ता अमित गोयल व व्यापारी नेता दीपकराज सिंघल ने कहा कि युवा पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। योगेंद्र गोयल ने कहा कि अग्र बंधुओं को अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर महाराजा अग्रसेन की फोटो अवश्य लगानी चाहिए। इस अवसर पर वैश्य समाज के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। गौरगी गर्ग, शगुन गर्ग, शिरीश गुप्ता, रितिक तायल, विनायक मित्तल, शुभी मित्तल, भव्य अग्रवाल व रीति गर्ग को स्कालरशिप एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीपक गर्ग, अशोक गुप्ता, राजेश गुप्ता, विजेश कंसल, रामनाथ गर्ग, सुधीर गर्ग, देवीदयाल गर्ग, रितेश बंसल एड., सभासद मनोज सिंघल, पंकज अग्रवाल, अर्जुन सिंघल राजकिशोर गुप्ता, संजय गोयल, विनोद गर्ग, प्रदीप गर्ग, धीरज गर्ग आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments