सहारनपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद जगदीश राणा के छोटे भाई एंव सहारनपुर बेहट से पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता महावीर राणा का सोमवार को बीमारी के चलते निधन हो गया।
महावीर राणा 60 साल के थे। सोमवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में ईलाज केदोरान उनका निधन हो गया। महावीर राणा वर्ष 2012 में बसपा के टिकट पर बेहट सीट से विधायक चुने गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शाम तक उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर के दिल्ली रोड अहमद बाग स्थित आवास पर लाया जाएगा। उनके निधन से जिले ने एक लोकप्रिय राजनेता को खो दिया है।
महावीर राणा की मौत की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है। शुभचिंतकों और समर्थकों का उनके पैतृक गांव जीवाला और अहमद बाग सहारपुर स्थित आवास पर तांता लगा है। उनके पारिवारिक सदस्य यज्ञपाल सिंह बोकी ने बताया कि अंतिम संस्कार गांव जीवाला में मंगलवार को किया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments