जबरदस्त हंगामे के बीच वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने वाला बिल संसद से पास, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित।

जबरदस्त हंगामे के बीच वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने वाला बिल संसद से पास, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित।
नई दिल्ली: वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला बिल मोदी सरकार द्वारा लोकसभा के बाद काफी हंगामे के बीच राज्यसभा से भी पास करा लिया गया है। इस दौरान जहां पहले लोकसभा में इस बिल को लेकर जमकर हंगामा हुआ और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट समेत कई पार्टियों ने इसका विरोध करते हुए इसे देवआम नागरिक की गोपनीयता भंग होने का खतरा बताया। हालांकि सरकार का पक्ष में फर्जी वोटिंग रोकने में मदद मिलेगी।

वहीं मंगलवार को इस बिल को लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे हुए सत्र से निलंबित कर दिया गया। डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को शीत सत्र के बाकी बचे दिनों से निलंबित करने का मोशन सदन में पेश किया था। उन पर इलेक्टोरल रोल बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया था, उस दौरान डेरेक ओ ब्रायन पर रूल बुक रिपोर्टर्स टेबल की तरफ फेंकने का आरोप है।

संसद का सत्र अगले चार दिनों में खत्म होने वाला है. इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 12 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। उन पर संसद के पिछले मॉनसून सत्र के दौरान संसद में दुर्व्यवहार और हंगामा करने का आरोप था। इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा और शोरशराबा हो रहा है। सरकार ने वहीं स्पष्ट कर दिया था कि जब तक निलंबित सांसद अपने आचरण के लिए माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें बहाल नहीं किया जाएगा।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश