देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामलो पर केंद्र सरकार भी चिंतित, राज्यों के लिए जारी की जरूरी दिशा-निर्देश।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामलो पर केंद्र सरकार भी चिंतित, राज्यों के लिए जारी की जरूरी दिशा-निर्देश।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार में देश में बढ़ते हुए ओमिक्रॉन के मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यों के लिए गाइड लाइन जारी की है और ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताया है।
मंगलवार को राज्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में बताया गया है कि देश में तेजी से ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक कुल 200 मामले देशभर में दर्ज किए जा चुके हैं इसलिए राज्य सरकारों को अपनी ओर से सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए क्योंकि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से खतरनाक है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant ) केंद्र ने राज्यों को ओमिक्रॉन के प्रति आगाह करते हुए रोकथाम के उपाय करने को कहा है। केंद्र की ओर से यह सलाह ऐसे वक्त जारी की गई है, जब देश में इस वैरिएंट के मामले 200 के पार जा चुके हैं। चेन्नई, मुंबई जैसे कई महानगरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए भीड़ न जुटने के तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं।

केंद्र ने इस बाबत राज्यों को पत्र लिखा था. पत्र के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है. लिहाजा दूरदृष्टि अपनाते हुए स्थानीय और जिला स्तर पर वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. वायरस के ट्रेंड और संक्रमण वाले स्थानों को लेकर डेटा का बारीकी से पड़ताल करने की सलाह भी दी गई है।
कर्नाटक ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या आयोजन की अनुमति नहीं होगी। चेन्नई ने भी समुद्र तटों पर भीड़ जुटने को लेकर कई तरह के ऐहतियाती उपायों का लागू करने का आदेश स्थानीय एजेंसियों को दिया है।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश