देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, कोरोना मामलों में भी अचानक वृद्धि, केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन।

देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, कोरोना मामलों में भी अचानक वृद्धि, केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन।
नई दिल्ली: देश में तेजी से फैलाने वाले ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल 213 मामले हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। भारत ने आज कोरोनावायरस संक्रमणों में 18% की वृद्धि भी देखी है। अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई है.
 अब देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.47 करोड़ हो गई है। दिल्ली में 57 ओमिक्रॉन के मामलों के अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनके अलावा ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।

ओमिक्रॉन के प्रति आगाह करते हुए रोकथाम के उपाय करने को कहा है। चेन्नई, मुंबई जैसे कई महानगरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए भीड़ न जुटने के तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं।

केंद्र ने इस बाबत राज्यों को पत्र लिखा था. पत्र के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है. लिहाजा दूरदृष्टि अपनाते हुए स्थानीय और जिला स्तर पर वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. वायरस के ट्रेंड और संक्रमण वाले स्थानों को लेकर डेटा का बारीकी से पड़ताल करने की सलाह भी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

देश