धार्मिक कार्यों में सहयोग के लिए हैप्पी रतड़ा को सिरोपा देकर किया सम्मानित।

देवबंद: गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान के लिए समाजसेवी हैप्पी रतड़ा का सिरोपा देकर अभिनंदन किया गया।

गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान व पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि हैप्पी रतड़ा द्वारा धार्मिक सामाजिक कार्यों में किए गए योगदान के लिए गुरूद्वारा कमेटी हैप्पी रतड़ा की आभारी है। वे श्रद्धा व भावना से संगत की सेवा कर अपने बुजुर्गों का नाम रोशन कर रहे है। हैप्पी रतड़ा ने सम्मान के लिए गुरूद्वारा कमेटी का आभार जताया।
वहीं, कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि 30 अक्टूबर को चौथे पातशाह साहिब श्री गुरू रामदास जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। जिसमें गुरूद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई अशोक सिंह, विकास सिंह गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल करेंगे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश