देवबंद: नई बस्ती देवीकुंड रोड निवासी सुधीर भारद्वाज ने किराए के मकान के विवाद को लेकर अपने किराएदार व उसके दो पुत्रों समेत पांच लोगों पर मारपीट करने और उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुधीर भारद्वाज ने सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि मकान को लेकर उसका विवाद अपने किराएदार से चल रहा है। आरोप है कि बीते दिन वह अपनी पुत्री को साथ लेकर बाजार जा रहा था। जैसे ही वह बाला सुंदरी रोड पर पहुंचा तो कार में सवार होकर आए उसके किराएदार ने अपने पुत्रों और दो परिचितों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि जब उसकी 13 वर्षीय पुत्री सिद्धी ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे उठाकर अपनी कार में डालने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। आरोपियों द्वारा घर पर आकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। तहरीर में किराएदार से मकान खाली कराने और आरोपियें के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments