जीशान हैदर की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया नोटिस, तीन हफ्ते में जवाब तलब।

देवबंद: 2021 में पुलिस की गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने तीन हफ्ते के अंदर मामले में अब तक हुई कार्रवाई मांगी है। 
ज़ीशान की मौत के बाद पत्नी अफरोज ने रात में घर से बुलाकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए तीन सब इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में कोई कार्रवाई ना होने पर पत्नी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।
देवबंद के गांव थीतकी में 4-5 सितंबर 2021 की रात को पुलिस ने गोकशी की सूचना पर छापेमारी की थी। इस दौरान गोली लगने से जीशान की मौत हो गई थी। पुलिस ने जीशान पर गो तस्करी का आरोप लगाया था लेकिन परिजनों ने पुलिस वालों पर फर्जी मुठभेड़ के नाम पर जीशान की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रकरण से संबंधित कार्रवाई को लेकर तीन सप्ताह में जवाब देने को निर्देशित किया है।

गांव थीतकी निवासी मृतक जीशान हैदर की पत्नी अफरोज ने आरोप लगाया था कि 5 सितंबर 2021 की देर रात पुलिस उनके पति जीशान हैदर को घर से बुलाकर ले गई थी। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौत हो गई। मृतक जीशान हैदर के तहेरे भाई एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सैयद ईसा रजा ने बताया कि हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए प्रकरण में अब तक की कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। साथ ही तीन सप्ताह का समय देते हुए अब तक की कार्रवाई पर जवाब मांगा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश