छात्र गुटों के झगड़े के बाद पैदा हुए तनाव को जिम्मेदारों ने किया समाप्त, चौधरी राजपाल सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में दोनों पक्षों में कराया समझौता, साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने का संकल्प।

देवबंद: गांव बंहेड़ा खास और फरीदपुर निवासी अलग-अलग समुदाय के छात्र गुटों में हुए झगड़े को लेकर गर्म हुए माहौल को क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा शांत करा दिया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने आपसी भाईचारे को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।

गुरुवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह के आवास पर आयोजित हुई क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की बैठक में दोनों छात्र गुटों का हाथ मिलवाते हुए झगड़ा समाप्त करा दिया गया। इस दौरान चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि हमारा क्षेत्र सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। इसे किसी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि परिवार में छोटी मोटी बाते होती रहती हैं जिसे घर में बैठकर ही निपटा लेना चाहिए। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों ने भाईचारे को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। बैठक में गांव बंहेडा खास के प्रधान राव शारिक, राव मशकुर अली, कफीलुर्रहमान, महताब, अली बहादुर, वेदपाल, मोनू कुमार, अजय कुमार, बालेश्वर सिंह और यशपाल सिंह क्षेत्र के अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गांव बंहेड़ा और फरीदपुर के रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। छात्रों के अलग अलग समुदाय के होने के कारण तब से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त था।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश