ज़मीन पर अवैध कब्जे करने का आरोप, पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम देवबंद से लगाई मदद की गुहार।

देवबंद: नगर के मोहल्ला फौलादपुरा निवासी नजीर अहमद ने एसडीएम अंकुर वर्मा को शिकायती पत्र देकर गांधी कालोनी निवासी सात लोगों पर उसकी भूमि का फर्जी बैनामा कर देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पत्र में उसकी भूमि पर अवैध कब्जा न होने देने की गुहार लगाई गई है।

एसडीएम देवबंद को दिए गए पत्र में नजीर अहमद ने कहा है कि उक्त सातों व्यक्ति उसकी भूमि खसरा नंबर 2203 का फर्जी बैनामा भूमाफिया के हक में कराने के प्रयास कर रहे हैं। जबकि उसने इस संबंध में सिविल न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। जिस पर अदालत ने विपक्षीगण के विरूद्ध निषेधाज्ञा आदेश पारित कर रखे हैं। इसलिए विपक्षियों को अदालत के आदेश का अनुपालन कराकर सब रजिस्ट्रार को उक्त भूमि के संबंध में कोई बैनामा रजिस्टर्ड न किए जाने के आदेश किए जाने की मांग की गई है। नजीर का आरोप है कि इस सम्बंध में उसने पुलिस को भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम अंकुर वर्मा ने पुलिस को सिविल न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने, भूमि पर अवैध कब्जा न होने देने और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेशित किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश