राव अकमल ने सीएम को भेजा शिकायती पत्र, कहा "साहब..किरायेदार फैलाते हैं गंदगी, सफाई करने नहीं आते पालिकाकर्मी", कासिमपुरा रोड पर चरमराई सफाई व्यवस्था, पानी निकासी न होने के कारण सड़क से गुजरना हुआ महाल।

देवबंद: मोहल्ला खानकाह निवासी राव अकमल ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर गली में गंदगी फैलाने वाले किरायेदारों तथा पालिकाकर्मियों द्वारा वहां की साफ सफाई न किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए राव अकमल ने बताया कि कासिमपुरा रोड पर स्थित ईदगाह के पीछे (शहरे तय्यब) में उसके घर के सामने आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जिसकी वजह रास्ता चलने लायक नहीं है। इतना ही नहीं मकान के बराबर में एक बिल्डिंग को उसके स्वामी ने किराये पर दिया हुआ है। इसमें रहने वाले किरायेदार यहां गंदगी फैलाते हैं। आरोप है मना करने पर वह झगड़े पर उतारु होते हैं। राव अकमल ने यह भी बताया बार बार शिकायत करने पर भी पालिकाकर्मी यहां साफ सफाई करने नहीं आते। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। 
राव अकमल ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को सुचारू कराने और सड़क निर्माण का निर्देश दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि ईदगाह क्षेत्र में इस समय सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, इतना ही नहीं बल्कि कासिमपूरा रोड पर ईदगाह के निकट पानी भरने के कारण पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, सड़क पर लगातार पानी भरा रहने के कारण स्कूल और मदरसा छात्र-छात्राओं को इसी पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है। इलाके के लोगों द्वारा कई-कई बार शिकायत करने के बाद भी पालिका द्वारा सफाई और पानी निकासी व्यवस्था को बेहतर नहीं बनाया जा रहा है जिसके चलते लोगों में पालिका के प्रति रोष पाया जा रहा है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश