देवबंद: पूर्व सभासद प्रतिनिधि और नगर के समाज सेवी अजय कुमार के पुत्र डॉक्टर मयंक धारिया (Gold Medalist) के मजनू वाला रोड स्थित "स्माइल क्राफ्ट" मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विपिन गर्ग ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर पालिका परिषद चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए समय समय पर दांतों के डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपने दांतों का ख्याल रखना चाहिए।
इस अवसर पर खुशी जताते हुए सामाजिक संस्था नज़र फाऊंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि डॉक्टर मयंक धारिया मेरे दोस्त का बेटा है, जो अपने पिता की तरह बहुत साधारण स्वभाव के है। नजम उस्मानी ने कहा की डॉक्टर पहले इंसान है, इसलिए दिल में हमेशा सेवा भाव का जज्बा रखकर मरीजों का ईलाज करना चाहिए। कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दांतों का अच्छा होना भी जरूरी है इसलिए हम सबको अपने दांतों का ख्याल रखना चाहिए।
इस अवसर पर अजय कुमार टीटू, डॉ० संजय कुमार, डॉक्टर सतेंद्र कुमार, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार, प्रत्यक्ष धारिया, दीपांशु धारिया, चिराग धारिया, अंश धारिया, अवनीश राठी, डॉ० शुशील कुमार एल, ठाकुर दीपक एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments