राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 31 लोगों ने किया रक्तदान।

देवबंद: राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 31 युनिट रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया गया।

शुक्रवार को बाला जी नर्सिंग होम पर आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन चेयरमैन विपिन गर्ग ने भगवान वाल्मीकि के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक चंचल ने बताया कि शिविर में दोनों समुदाय के लोगों ने रक्तदान किया। पालिका अधिशासी अधिकारी डा. धिरेंद्र कुमार राय ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 

इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद, मनीश कुमार, सभासद कुलदीप, अभिषेक त्यागी, अरुण गुप्ता, विकास त्यागी, निखिल वाल्मीकि, रोहित, अरुण पाल, मनीष त्यागी, लच्छीराम कश्यप, राहत अली, रजनीश चंचल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश