देवबंद: श्री रामलीला भवन में हो रहे रामलीला मंचन में कलाकारों द्वारा भरत मिलाप, पंचवटी, स्वरूपनखा मोह और खर-दूषण वध की लीला का मनोहारी मंचन किया।
श्री विष्णु कला मंडल की रामलीला में दिखाया गया कि स्वरूप नखा राम लक्ष्मण पर मोहित होकर उनसे विवाह करने को कहती है। लेकिन श्रीराम के मना करने पर वह लक्ष्मण से विवाह करने की जिद पर अड़ जाती है। लक्ष्मण क्रोध में आकर स्वरूप नखा की नाक व कान काट देते हैं। स्वरूप नखा बदला लेने के लिए अपने भाई खर-दूषण को भेजती है। लेकिन प्रभु श्रीराम दोनों का वध कर देते हैं। इसके बाद वह रावण के पास जाकर उन्हें पूरा वृतांत सुनाती है। रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों को माला, पटका व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। रेलवे रोड स्थित दुर्गा कालोनी में चल रही रामलीला में भरत मिलाप, स्वरूपनखा मोह व खर-दूषण वध की लीला मनोहारी मंचन हुआ।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments