विद्युत निगम की लापरवाही के कारण क्षतिग्रस्त हुआ लोहे का पोल, मकान की छत पर अटकने से टला बड़ा हादसा, तीन दिन बाद भी नहीं कराया गया ठीक, विभाग के प्रति लोगों में रोष।

देवबंद: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जंग लगकर लोहे का पोल क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही की पोल एक मकान की छत पर अटक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, तीन दिनों से क्षतिग्रस्त पोल को सही कराने को लेकर मोहल्लेवासी बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी भी बिजली विभाग क्षतिग्रस्त पोल को बदलने या मरम्मत कराने के बजाय किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए कई लोहे के पोल जंग खा कर हादसों का सबब बन गए हैं। जबकि इन्हीं जर्जर पोलों के भरोसे शहर में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिससे पास से गुजरने वालों की जान हमेशा खतरे में रहती है।
तीन दिन पहले मोहल्ला खानकाह स्थित टीले वाली गली में 
कुरेशियों के कब्रिस्तान पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए लोहे के पोल की जड़ में जंग लगने के कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही की खंबा सामने स्थित दारुल उलूम देवबंद के उस्ताज कारी फारूक की मकान की छत पर अटक गया, अच्छी बात ये रही कि हादसे के समय छत पर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था, तीन दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद किसान नेता चौधरी सादिक, कारी फारूक, मोहम्मद मुबारक, मेहताब आलम, इरशाद, अकरम, कारी मुमताज अहमद, मुसर्रत, सगीर, सद्दाम आदि सहित मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस घटना के संबंध में अवगत कराया लेकिन विभाग द्वारा अभी तक भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, ऐसा लगता है विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जिसके कारण लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष पाया जा रहा है, लोगों ने एसडीएम से बिजली निगम को हिदायत देकर समय रहते पोल और तारों की मरम्मत करने की मांग की है।

उधर, बिजली निगम तार कसने के दावे करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। क्योंकि पूरे क्षेत्र में बिजली के तार लटके हुए हैं कहीं-कहीं तो यह हादसों का कारण भी बन रहे हैं, इतना ही नहीं जंग लग चुके पोलो को बदलने के लिए भी विभाग द्वारा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश