देवबंद: समाजसेवी व पत्रकार गुरजोत सिंह सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर पालिका परिषद देवबंद द्वारा जनता की टैक्स की कमाई के 32 लाख रुपए खर्च कर टीचर कालोनी में किए गए पानी के बोरिंग के बिना चालू हुए ही फेल होने के लिए दोषी पालिका अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि सन् 2018 में नगर पालिका परिषद् देवबंद ने 32 लाख रूपये खर्च कर नगर के सड़क रेल वार्ड स्थित में स्थित टीचर कालोनी, रेलवे रोड़ आदि स्थानों को पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सराय पीरजादगान से टीचर कालोनी जाने वाले मार्ग पर बोरिंग कराया था। क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह द्वारा इसका शिलान्यास कार्यक्रम भी किया गया था। लेकिन शिलान्यास के बाद पालिका ने इस बोरिंग को 5 साल बाद 2023 तक भी चालू नहीं किया गया।
नगर के संगठनों ने तत्कालीन चेयरमैन, तत्कालीन ईओ विनोद व वर्तमान पालिका अधिशासी अधिकारी से बोरिंग चालू कराने की मांग की गई लेकिन बोरिंग चालू नहीं हुआ। अब पालिका द्वारा बताया जा रहा है कि यह बोरिंग चालू न होने की वजह से फेल हो गया है।
सेठी ने कहा कि पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों की आबादी को न तो 5 साल बीतने के बाद भी स्वच्छ जल नसीब हुआ और न ही बोरिंग चालू हुआ। सिर्फ जनता के टैक्स की गाढी कमाई के 32 लाख रुपये की बर्बादी हुई है। जिसके लिए नगर पालिका के तत्कालीन जिम्मेदार पूरी तरह दोषी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस तरह सरकार, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से उसकी वसूली होती है। उसी तरह इस नुकसान के जिम्मेदारों से भी 32 लाख की वसूली कर नया बोरिंग कराया जाए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।
0 Comments